स्वामीजी की देशना

स्वामी मैत्रेयानंद जी की देशना, उनके संपर्क में आने वालों के हृदय को कहीं गहरे छूकर, साधकों के सांसारिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक बनकर, जीवन को पूर्ण रूप से जीने के लिए प्रेरित करती है।
स्वामी जी का मानना है कि सच्चा ध्यान किया नहीं जा सकता, ध्यान स्वत: घटने वाली घटना है। ध्यान की कोई भी विधि अपने- आप में ध्यान नहीं है। ध्यान की अलग-अलग विधियों का प्रयोग किया जाता रहा है ताकि मन सब जगहों से हटकर एक जगह पर टिक जाए और सहज ध्यान घटने की परिस्थिति निर्मित हो पाए। मन का केंद्रीकरण ध्यान नहीं बल्कि ध्यान घटने की प्रक्रिया का एक हिस्सा मात्र है । ध्यान एक ऐसी स्थिति है जिसमें “घटना और जानना” एक-साथ और “प्रयासरहित” होता है । आध्यात्मिक ध्यान, ज्ञान आदि का उद्देश्य जीवन को सरल और सहज रूप से जीने की कला सीखना है ताकि हम अपने होने को, बिना किसी संघर्ष के, पूर्ण आनंद से जी पाएं।
स्वामी जी की देशना के अनुसार सभी प्रकार की जटिलताओं और तनावों से ऊपर उठकर जीवन के हर पहलू को पूर्ण रूप से जीना ही सच्चा ध्यान है। देशना और ध्यान-विधियों के प्रयोग से जैसे-जैसे हमारे भीतर सरलता और सहजता का विस्तार होने लगता है, वैसे वैसे बाहर की सभी क्रियाएं भी सरलता और सहजता से घटने लगती हैं और हम उन क्रियायों में लिप्त न होकर, उन्हें साक्षी भाव से घटता हुआ देखने लगते हैं।
प्रतिक्रिया के स्थान पर प्रतिसंवेदन घटने लगता है। पूर्व संस्कारों की उदीरणा और निर्जरा तीव्र गति से होने लगती है । बाहरी परिस्थितियां प्रतिकूल होते हुए भी साधक अपने भीतर शांति का अनुभव करने लगता है, उसमें ईश्वरीय गुणों की वृद्धि होने लगती है। स्वामी जी कहते हैं कि “परमात्मा को छुआ नहीं जा सकता, पर परमात्मा हुआ जा सकता है। ” दिव्यता छूने की वस्तु नहीं अपितु”सब कुछ दिव्य ही है”, यह जान लेने का दिव्य अहसास है।
स्वामी जी की देशना, व्यर्थ की संकुचित धारणाओं को तोड़कर चेतना के अनंत विस्तार में मदद करती है जिससे सजगता बढ़ती है और जीवन निरंतर सहज प्रवाह में बहने लगता है और अंततः व्यक्ति अपने जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त होता है।

सिद्धा कुटुंबकम में शामिल हों और स्वामीजी से जुड़ें!

स्वामीजी से प्रश्न पूछने के लिए WhatsApp समुदाय से जुड़ें

सिद्धा कुटुंबकम Instagram

सिद्धा कुटुंबकम Facebook

सिद्धा कुटुंबकम Youtube

जानकारी : सिद्धा कुटुंबकम

कॉपीराइट © 2025 – सिद्धा कुटुंबकम | सभी अधिकार सुरक्षित | PDigiWorld द्वारा डिज़ाइन किया गया
free hit counters